लखनऊः स्कूली बच्चों ने की पुलिस ट्रेनिंग, जाना कैसे लिखें FIR, केस डायरी लिखने की भी ली जानकारी

राजभवन माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था हजरतगंज कोतवाली

लखनऊः स्कूली बच्चों ने की पुलिस ट्रेनिंग, जाना कैसे लिखें FIR, केस डायरी लिखने की भी ली जानकारी

लखनऊ, अमृत विचार: राजभवन माध्यमिक विद्यालय के बच्चे रविवार सुबह 10 बजे हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। वहां इंस्पेक्टर से पुलिसिंग के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही एफआईआर और केस डायरी लिखने के बारे में सवाल जवाब किया।दो घंटे तक परिसर के सभी कार्यालय में भ्रमण किया। इसके बाद इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने सभी को चॉकलेट खिलाकर स्वाधीनता दिवस और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि राजभवन माध्यमिक विद्यालय के सभी बच्चे पुलिस की ड्रेस में कोतवाली पहुंचे थे। उनके साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा आर्य भी थीं। छात्र-छात्राओं को हजरतगंज कोतवाली और महिला थाना ले जाया गया। यहां बंदी गृह और कार्यालय को देखकर कार्य प्रणाली और सरकारी फाइल के रखरखाव को समझा।

इंस्पेक्टर से पूछे 20 सवाल

इंस्पेक्टर हजरतगंज से बच्चों ने 20 से ज्यादा सवाल पूछे। सभी सवालों का जवाब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने दिया। बच्चों ने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, खोया पाया केंद्र, विवेचना सेल आदि को बहुत नजदीक से देखा। पुलिस के काम मे आने वाली कठिनाइयों को भी जाना।

यह भी पढ़ेः एकेटीयू 120 करोड़ हेराफेरी: फिल्म प्रोड्यूसर ने बनाई गैंग, आरोपियों को 25 दिन किया गया था प्रशिक्षित