अमेठी: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, फटा गैस सिलेंडर, मची अफरातफरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के पूरे पांडे मजरे मांझगांव में देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में घर की छत उड़ गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय घर के सभी सदस्य घर के बाहर सो रहे थे। फिलहाल ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के माझगांव पूरे पांडेय गांव का है जहाँ देर रात गांव के रहने वाले समर बहादुर यादव पुत्र राम सजीवन के घर मे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने घर के रखे सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद उसमे विस्फोट हो गया।विस्फोट से मकान की छत उड़ गई और घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।बड़ी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पत्नी बच्चों के साथ सो रही थी बाहर

जिस समय ये हादसा हुआ उस समय समर बहादुर अपने खेत पर सो रहा था जबकि पत्नी शिवदेवी अपने 6 बच्चों के साथ घर के बाहर सो रही थी। अगर परिवारीजन घर के बाहर न सो रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित समर बहादुर ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से घर मे आग लगी जिसके बाद विस्फोट हो गया। आग से घर की सारी गृहस्थी और रुपए पैसे जलकर राख हो गये। करीब तीन से चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:-Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर में गिरावट, Adani Energy का शेयर 17 प्रतिशत लुढ़का

संबंधित समाचार