कासगंज: विद्युत चोरी और लाइन लॉस रोकने के लिए चला विशेष अभियान, दो दर्जन से अधिक विद्युत चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कासगंज, अमृत विचार। विद्युत चोरी और लाइन लॉस रोकने के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गंजडुंडवारा, सोरों, कासगंज, पटियाली क्षेत्र के अगल-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है। कहीं प्रवर्तन दल ने एफआईआर दर्ज कराई तो कहीं विभागीय अधिकारियों ने विद्युत चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। अभियान से विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। 

तीर्थ नगरी सोरों में उपखंडीय अधिकारी पंकज के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। गांव सलेमपुर बीबी में घरेलू कनेक्शन के नाम अवैध रूप से वाणिज्य कनेक्शन के बाहर के बराबर आपूर्ति ली जा रही थी और एक निजी अस्पताल में विद्युत चोरी हो रही थी। इस पर गांव के बृजपाल के विरुद्ध एफआईआर हुई। 

इसी गांव के रामवीर सिंह, महेश चंद्र, गुड्डो देवी, सुनील कुमार पर भी एफआईआर दर्ज हुई है। कासगंज में प्रवर्तन दल के प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में उपखंडीय अधिकारी गौरव शर्मा की टीम ने कार्यवाही की है। 

इस टीम ने अमांपुर के मौज्जम, सहावर के मुहल्ला मुगल निवासी नासिर, जब्बार के विरुद्ध कार्यवाही की है। एसडीओ सोरों के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में नगला भवानी निवासी संदेक, रामबाबू, सुरेश चंद्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं पटियाली में एसडीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। 

यहां थाना दरियावगंज निवासी सुरेंद्र, गणेश, वीरेंद्र, बेबी, जयकुमार, सतीश चंद्र, रामसेवक, यादराम, रज्जन, शशि, सत्यपाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। गंजडुंडवारा अवर अभियंता पवन कसौंधन ने अभियान चलाकर मुहल्ला विकास नगर निवासी नत्थू, बहादुरपुर निवासी रामप्रकाश, महेंद्र पाल सिंह, सोरन सिंह, गांव गनेशपुर निवासी रिहाना के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। गंजडुंडवारा में एसडीओ महावीर सिंह ने गांव म्यासुर निवासी सुरेश, कंचनपुर निवासी रामनिवास, लोंगश्री, रवि, शहरबानो, इरशाद, तबस्सुम, रामेंद्र एवं राजीव कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में फैली सनसनी

 

संबंधित समाचार