Unnao News: हसनगंज CHC में टपकती छत के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर प्रसूताएं, प्रभारी चिकित्साधिकारी ये बोले...
प्रभारी चिकित्साधिकारी बोले- कई बार उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं पत्राचार
उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज तहसील मुख्यालय स्थित सीएचसी की जर्जर इमारत हल्की बारिश में ही टपकने लगती है। जिससे स्टाफ सहित मरीजों व तीमारदारों को मुश्किलों से जूझना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम से नया भवन निर्माण करवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग की है।
दशकों पहले बनी इमारत में संचालित सीएचसी की अधिकांश छतें हल्की बारिश में टपकना शुरू हो जाती है। शनिवार को हुई बारिश के बाद लेबर रूम सहित प्रसूताओं के वार्ड की छत से टपका पानी कमरों में भरा रहा।
इससे प्रसूताओं को खुद व नवजात शिशुओं को सुरक्षित रखने के लिए बेड पर सिमटकर रहना पड़ा। मरीजों ने बताया कि बारिश के दौरान वार्ड में सीलन बनी रहने से शिशुओं में संक्रमण का खतरा बना रहता है।
इसके बाद भी विभागीय जिम्मेदारों के कान में जूं नहीं रेंग रही है। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम से नए सीएचसी भवन का निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग की है। उनका कहना है कि इस भवन की मरम्मत कराने पर कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रमोद ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों को इस संबंध में कई बार पत्राचार किया जा चुका है।
ये भी पढ़े- जालौन में सिलेंडर फटने से मकान की छत गिरी, चार लोग मलबे में दबे...मां और बेटे की मौत