Kanpur: स्टार्टअप बढ़ाने के लिए कैनरा बैंक के साथ आया आईआईटी, उद्यमियों को वित्तपोषण, प्रोत्साहन और ज्ञान किए जाएंगे साझा
कानपुर, अमृत विचार। स्टार्टअप और उद्यमिता विकास के लिए शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और कैनरा बैंक के बीच समझौता हुआ। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान उद्यमियों को वित्तपोषण, प्रोत्साहन और ज्ञान साझा करेंगे। इसके लिए सेमिनार, सम्मेलन और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
आईआईटी में स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर और कैनरा बैंक के बीच हुए समझौते पर एसआईआईसी प्रभारी प्रो. अंकुश शर्मा ने कहा कि यह साझेदारी शिक्षा और उद्योग की ताकत को एक साथ लाएगी, जिससे स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए एक शक्तिशाली तालमेल बनेगा। हम नवाचार और उद्यमिता के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करने के लिए केनरा बैंक के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।
इस सहयोग के माध्यम से, आईआईटी कानपुर और कैनरा बैंक संयुक्त रूप से सेमिनार, सम्मेलन और कार्यशालाओं की एक श्रृंखला आयोजित करेंगे, जो स्टार्टअप्स को न केवल उद्योग परिदृश्य में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, बल्कि प्रमुख लोगों के साथ महत्वपूर्ण नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा स्टार्टअप्स को कैनरा बैंक के संपर्कों और संसाधनों के व्यापक नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी।
समझौता ज्ञापन पर कैनरा बैंक के उप महाप्रबंधक संजय कुमार व एसआईआईसी प्रभारी प्रो. अंकुश शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर के मुख्य परिचालन अधिकारी पीयूष मिश्रा, एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर की प्रबंधक अचला सक्सेना, एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर के सहायक प्रबंधक अमोघ तिवारी, कैनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, पुणे के क्षेत्रीय प्रमुख प्रभात राजवंशी, कैनरा बैंक, मिड कॉरपोरेट शाखा, कानपुर के मुख्य प्रबंधक अजीत झा और कैनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर के मंडल प्रबंधक रजनीश के गुप्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Kanpur: गंगा में नहीं बनेगी टनल, फोरलेन पुल बनाने के लिए फिर से होगा स्थल चयन