हल्द्वानी: आरएफसी कर्मी लापता, पुलिस ने 20 दिन बाद लिखी गुमशुदगी

हल्द्वानी: आरएफसी कर्मी लापता, पुलिस ने 20 दिन बाद लिखी गुमशुदगी

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर से निकला आरएफसी कर्मी संदिग्ध हालात में लापता हो गया। चार दिन तक परिजन खुद तलाशते रहे, लेकिन जब सुराग नहीं लगा तो मुखानी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और 20 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की। 

गांधी आश्रम फतेहपुर मुखानी निवासी यमुना दत्त शर्मा (52 वर्ष) पुत्र बच्ची राम आरएफसी में कार्य करते हैं। वह मूलरूप से दूदली बबियाड़ भीमताल के रहने वाले हैं। यमुनादत्त की बेटी भारती शर्मा के मुताबिक यमुनादत्त 18 जुलाई को घर से निकले और फिर लौट कर नहीं आए। पहले तो परिजनों को सब साधारण लग रहा था, लेकिन जब शाम गुजरने लगी तो चिंता बढ़ने लगी। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और चार दिन तक यहां-वहां तलाशते रहे। उनके कार्यालय, रिश्तेदार, दोस्त-परिचित सभी जगह पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

जिसके बाद परिजनों ने 22 जुलाई को मुखानी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने भी मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की और 20 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की। भारती के मुताबिक गायब होने से तीन दिन पहले पिता का मोबाइल खो गया था। 18 जुलाई को उन्होंने ऊंचापुल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 4,000 रुपये निकाले थे। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि खोजबीन के लिए एक टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए लगाया गया है।