गोंडा: कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस और फारेंसिक टीम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बालपुर/गोंडा, अमृत विचार। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के छिटनापुर कोरियनपुरवा गांव में शनिवार की सुबह एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतका के मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के मौत की जानकारी मिलने पर सीओ करनैलगंज व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गयी है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

cats

सोनहरा गांव के शिवनाथ की बेटी पूनम (24)की शादी वर्ष 2021 में छिटनापुर के रहने वाले रामसेवक के बेटे अभिमन्यु के साथ हुई थी‌। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन रहती थी और आए दिन दोनों के बीच लड़ाई होती रहती थी। इसी विवाद के चलते पूनम ने शुक्रवार की रात अपने कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। शनिवार की सुबह उसका शव फंदे से लटकता मिला तो गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग जुट गए। 

परिवार के लोगों ने उसकी जानकारी मृतका के मायके वालों को दी। मायके वालों की सूचना पर कटरा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलने पर सीओ करनैलगंज नित्या गोस्वामी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-30000 रुपये रिश्वत लेते सीबीआई ने ग्रामीण बैंक के प्रबंधक समेत दो को दबोचा

संबंधित समाचार