पीतल नगरी को लगा पंख: मुरादाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों का मंत्री धर्मपाल और बलदेव सिंह ने किया स्वागत, बोले यात्री- सुखद अनुभव
मुरादाबाद। मुरादाबाद के मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से शनिवार को विमानों की उड़ान शुरू हो गई। साढ़े नौ बजे के करीब लखनऊ से फ्लाई बिग की विमान से लौटे का लखनऊ को जाने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट के लाउंज में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने स्वागत किया। यात्रियों ने कहा यह सुखद अनुभव है कि अपने शहर से बहुप्रतीक्षित विमान सेवा की शुरुआत हो गई।
राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मुरादाबाद से हवाई सेवा की शुरुआत से पूरे मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के लोगों को सहूलियत होगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी व जनहितकारी सोच, सबका साथ, सबका विकास के संकल्प की प्रतिबद्धता है। आने वाले दिनों में और शहरों के लिए हवाई सेवा मिलेगी।
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि मुरादाबाद से हवाई सेवा की शुरुआत विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुरादाबाद मंडल का व्यापार विश्व पटल पर मुरादाबाद के पीतल की चमक अब सोने जैसी दिखेगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से आथिर्क सशक्तिकरण होगी।
उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए सुरक्षा, कनेक्टिविटी और इलेक्ट्रिसिटी सुविधा जरूरी है। यह तीनों सुविधाएं उत्तर प्रदेश में मिल रही है। अब मुरादाबाद में रोडवेज, रेलवेज और अब एयरवेज की सुविधा भी शुरू होने से त्वरित गति से विकास होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को मुरादाबाद के विकास के लिए पूरा कर दिया है। प्रदेश में सुरक्षित औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने विमान सेवा की शुरुआत के अवसर पर आने जाने वाले यात्रियों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह, विधान परिषद सदस्य सतपाल सिंह सैनी, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक अमरदीप, फ्लाई बिग कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा उप जिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह वीरवाल आदि मौजूद रहे।
अभी सप्ताह में तीन दिन हवाई सेवा
पहले चरण में तीन दिन सेवा
फ्लाई विग कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को विमान सेवा दी जाएगी। इसे जल्द ही सप्ताह में पांच दिन सुविधा मिलेगी।
देहरादून और हिंडन की भी कनेक्टिविटी जल्द
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि जल्द ही देहरादून और हिंडन के लिए विमान सेवा की शुरुआत होगी। जिससे मुरादाबाद मंडल के लोगों को और सुविधाजनक सफर करने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-30000 रुपये रिश्वत लेते सीबीआई ने ग्रामीण बैंक के प्रबंधक समेत दो को दबोचा