Kanpur News: मोतीझील में बनाए वेंडर कियोस्क खा रहे जंग, सामान गायब, फूड कोर्ट की योजना भूल गए अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील कारगिल पार्क के बाहर फूड कोर्ट के लिए बनाए गये वेंडर कियोस्क में लगाए गए टिन-टप्पर गायब हो गए हैं। फुटपाथ किनारे लगे बचे-खुचे स्ट्रक्चर में जंग लग रही है। इन कियोस्क को ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क ले जाने की योजना ठप पड़ी है। दिनभर नगर निगम के बड़े अधिकारी यहां से निकलते हैं, लेकिन स्मार्ट फूड कोर्ट बनाने पर किसी का ध्यान नहीं है।  
 
कानपुर स्मार्ट सिटी की ओर से मोतीझील स्थित कारगिल पार्क के पास फूड कोर्ट बनाने की योजना शुरू हुई थी। यहां 1.8 करोड़ रुपये से 60 कियोस्क बनाए जाने थे। इनमें 29 कियोस्क बनकर तैयार हुए, लेकिन दो वर्ष पूर्व इन कियोस्क को ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क ले जाना तय किया गया था। 

लेकिन वहां बनने वाली 60 कियोस्क में अब तक 11 ही बनकर तैयार हुए हैं। मोतीझील में बने कियोस्क स्थानांतरित नहीं हो सके हैं। देखरेख न होने से मोतीझील में लाखों रुपये खर्च करके बनाये गये कियोस्क जंग खा रहे हैं। सामान चोरी हो गया है। ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में बन रहे कियोस्क के आसपास झाड़ियां उग आई हैं। 

पूर्व नगर आयुक्त ने 15 जूनतक टेंडर के दिए थे निर्देश

ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में प्रस्तावित खाऊ-पीऊ गली के लिये पूर्व नगर आयुक्त ने 15 जून 2024 तक टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने यहां दुकानों (कियोस्क) को जल्द तैयार करने के साथ मोतीझील के कियोस्क शिफ्ट करने को भी कहा था, ताकि शहर के मशहूर व्यंजनों का एक जगह पर लोग लुत्फ ले सकें।

मोतीझील में भीड़ से बचने को बनी थी शिफ्टिंग योजना

मोतीझील कारगिल पार्क पर आम दिनों में ही भीड़ रहती है। रविवार को पैर रखने की जगह नहीं होती। कियोस्क बनने के बाद भीड़ और बढ़ती। ऐसे में पार्किंग की समस्या होती। इसके साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण को देखते हुए फूड कोर्ट हटाकर ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क ले जाने का निर्णय लिया गया था।

‘खाऊ-पीऊ गली’ का ऐसा होना है स्वरूप

- लोहे की या फाइबर की चादरों से बने अस्थाई सेट कियोस्क के रूप में होंगे 
- मिठाई, चाट, नमकीन, कुल्फी, चाय और अन्य फास्ट फूड एक स्थान पर मिलेंगे
-50 कारों और 100 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। 
-सेंट्रल सिटिंग एरिया, ग्रीन एरिया, बच्चों के लिए फन जोन भी रहेगा
-पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉक भी बनेगा
- कलरफुल लाइट, डस्टबिन, सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था की जानी है

यह भी पढ़ें- Kanpur: सावधान! तेल, पनीर, दूध, खोवा, बेसन-आटा सब मिलावटी; चिकित्सक बोले- कैंसर का खतरा, कारोबारियों पर लगा जुर्माना

 

संबंधित समाचार