रुद्रपुर: एक ही रात, चोरों ने उड़ाए जेवर, नगदी और कई मोबाइल

रुद्रपुर: एक ही रात, चोरों ने उड़ाए जेवर, नगदी और कई मोबाइल

रुद्रपुर, अमृत विचार। खाकी से बेखौफ चोरों ने थाना ट्रांजिट कैंप इलाके की एक कॉलोनी में धावा बोलकर चार घरों से जेवर, नगदी और कई मोबाइल चुरा लिए हैं। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

बताते चलें कि थाना ट्रांजिट कैंप की कृष्णा ग्रीन कॉलोनी के लोग गुरुवार की देर शाम खाना खाकर सो गए थे। देर रात चोरों ने कृष्ण पाल के घर का ताला तोड़कर सोते वक्त अलमारी में रखी सोने की नथ, सोने का मांग टीका, दो जोड़ी चांदी की पायल व 32 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद ओमप्रकाश मौर्या के घर से दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक हजार की नकदी, करन सिंह के घर से दो मोबाइल व सोलह हजार की नगदी और पप्पू प्रजापति के घर से एक मोबाइल चोरी कर लिया।

सुबह उठने पर चोरी की घटनाओं की भनक लगी। इसके बाद पीड़ितों ने थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर सौंपी। उधर, थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जिसमें देर रात्रि 11 बजे कुछ संदिग्ध घूमते हुए नजर आ रहे है। संदिग्धों की पहचान होते ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स