लखनऊ: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी और स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा से परिचित कराने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर  आज यानी 9 अगस्त से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन कर रही है।

महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी काकोरी पहुंच गए हैं। इस दौरान सीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद हैं। इसके पहले उन्होंने एक्स पर संदेश देकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने लिखा कि देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीरों को नमन!  

काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमें आजादी अचानक नहीं मिली। इसके लिए अलग-अलग कालखंडों में संघर्ष किया गया था। स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बिंदु वैसे तो पूरा भारत था, लेकिन देश की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक उत्तर प्रदेश प्रथम स्वतंत्रता समर को लीड कर रहा था। मंगल पांडेय ने बैरकपुर से इसकी अगुवाई की।

यह भी पढ़ें:-Paris Olympics: ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज को मिला ‘सिल्वर’, पाकिस्तान के अरशद ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण