महिला को जंगल में ले जाकर रातभर पीटा, जबरन शराब पिलाने की कोशिश, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जनपद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां भूत-प्रेत उतारने के नाम एक महिला को जगंल में ले जाकर कुछ लोगों ने रातभर उसकी बेरहमी पिटाई की। इतना ही नहीं महिला को इस दौरान शराब पिलाने की भी कोशिश की गई। महिला मुरादाबाद की रहने वाली बताई जा रही है। जो मानसिक रूप से बीमार हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच  पड़ताल में जुट गई है। 

मामला अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के जलाली चौकी क्षेत्र के गांव उकराना का है। जहां जंगल में कुछ लोग एक महिला पीटते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार भी किया जाता है। जिसमें कुछ लोग भूत-प्रेत उतारने के नाम पर उसके साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई देते हैं। यहीं नहीं उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश भी की जाती है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट और छेड़खानी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला उनके गांव उकराना में कहीं से घूमते-घूमते पहुंच गई।  इसी दौरान गांव के ही रहने वाले चार-पांच युवक उसे जंगल में ले गए। जिसके बाद उसके साथ बदसलूकी की गई। सभी आरोपी खुद नशे में दिखाई दे रहे हैं।

 
वहीं महिला को मेडिकल परीक्षण आदि प्रक्रिया के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। पूरे मामले को लेकर सीओ अतरौली मो. अकमल खान ने कहा कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। महिला के साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बुर्का पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राएं: शिक्षकों ने लगाया रोक...हंगामा, बोली- चाहे काट दीजिए नाम, बुर्का पहनाना नहीं छोड़ेंगे

संबंधित समाचार