उपचुनाव: मतगणना शुरू, अब तक चार के परिणाम घोषित, इन्हें मिली जीत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। सीतापुर के 10 ब्लॉकों में मंगलवार को हुए उपचुनाव के बाद आज सुबह से मतगणना शुरू हो गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना में रामपुर मथुरा, ऐलिया और पहला ब्लॉक क्षेत्रों के चार प्रधान पद के उम्मीदवारों के परिणाम घोषित हो गए हैं। 

3
बेहटा ब्लॉक में विजई प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए

 

उप चुनाव के घोषित परिणामों में ब्लॉक पहला से रुचि शुक्ला कंचनपुर महरिया से 52 वोटों से जीत हासिल कर प्रधान पद पर विजयी हुई हैं। इन्होंने गीता वर्मा को हराया है। रामपुर मथुरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्वाहडीह में प्रधान पद पर 172 वोटों से आलोक विजयी हुए हैं। इन्होंने कृष्णावती को हराया है। ऐलिया ब्लॉक के चंदनपारा में अफसर अली 54 वोट से विजयी हुए हैं। पड़रखा से 314 मतों से पूजा शुक्ला विजयी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:-मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, माफ करना..,विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

संबंधित समाचार