बरेली:बहना की राखी भैया से सिर्फ 72 घंटे दूर, डाक विभाग की तैयारी फुल प्रूफ

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

डाकघरों में विशेष काउंटर पर की जा रही बुकिंग

बरेली, अमृत विचार : रक्षाबंधन को लेकर डाकघरों में विशेष काउंटर पर राखियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। विभाग ने तीन हजार से ज्यादा वाटरप्रूफ लिफाफे मंगवा लिए हैं। अफसरों का दावा है कि बुकिंग होने पर देश भर में 72 घंटे में राखी पते पर पहुंचाई जाएगी।

इन लिफाफों में केवल बहने भाइयों के लिए राखियां भेज सकती हैं। सीनियर पोस्ट मास्टर सुमनेश कुमार के अनुसार राखी का लिफाफा देश में 72 घंटे के अंदर पहुंचेगा, जबकि विदेशों में सात दिन में लिफाफा पहुंचेगा। लिफाफे का 20 ग्राम से अधिक वजन होने पर अतिरिक्त टिकट लगेगा। जनसंपर्क अधिकारी एसपी शर्मा के अनुसार विशेष लिफाफे सभी उप डाकघरों में भेज दिए गए हैं। बहनें 41 रुपये में स्पीड पोस्ट से पूरे देश में 72 घंटे में 50 ग्राम वजन के साथ राखी भेज सकेंगी। 125 रुपये में रजिस्ट्री के माध्यम से विदेश में राखी भेजी जा सकती है। इसके लिए प्रत्येक डाकघर, उपडाकघर, शाखा डाकघर में अतिरिक्त काउंटर पर बुकिंग की जा रही है।

संबंधित समाचार