हल्द्वानी: माल लेकर माली फरार, टेंट व्यापारियों ने सीओ को घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। टेंट व्यापारियों का माल लेकर फरार हुआ माली अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इससे नाराज टेंट व्यापारी बुधवार को कोतवाली का घेराव करने पहुंचे, लेकिन जब कोतवाल नहीं मिले तो उन्होंने सीओ का घेराव किया। सीओ ने माली की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। 

तय कार्यक्रम के तहत महानगर टेंट व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधवार की सुबह करीब 11 बजे कोतवाली पहुंचे। वह कोतवाल से मिलकर नाराजगी जाहिर करना चाहते थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से कोतवाल नहीं मिले। जिसके बाद व्यापारियों ने सीओ नितिन लोहनी का घेराव किया। व्यापारियों ने सीओ को बताया कि एक व्यक्ति कुछ टेंट व्यापारियों का सामान लेकर फरार हो गया है।

आरोपी मेडिकल कॉलेज में माली के पद पर काम कर रहा था। इस मामले में कोतवाली पुलिस को 17 दिन पहले तहरीर दी गई थी। जिसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सीओ के साथ व्यापारियों ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से भी मुलाकात की। एसपी सिटी ने तीन दिन में कार्रवाई का भरोसा दिया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष हर्षवर्द्धन पांडे, महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, हरजीत सिंह सच्चर, विमल तोलिया, गोपाल भट्ट, चंदन मेहता, बृजेश प्रजापति, सोनू केसरवानी, जगदीश जोशी, नवीन बोहरा, हरीश दरम्वाल, हेम भगत, राजू चौहान मौजूद थे।

संबंधित समाचार