नैनीताल: नकली भारतीय करेंसी और दुबई की दिरहम के साथ एक गिरफ्तार 3 फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नकली भारतीय करंसी और दुबई की संदिग्ध करंसी दिरहम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। 

नैनीताल की मल्लीताल बाजार में आज सवेरे लगभग दस बजे शुभांजली कलेक्शन में दो युवक समान खरीदने पहुंचे। व्यापारी कन्हैया जायसवाल ने बताया कि उस समय उनका पुत्र दुकान में मौजूद था। युवकों ने उससे ₹370 के जॉकी के इन वियर खरीदे और ₹500 का नोट दिया, जसपर उन्हें ₹130 लौटा दिए गए। 

इनके जाने के बाद व्यापारी को शक हुआ और पिता के आने के बाद बेटे ने नोट चेक करवाया। नोट के नकली होने की पुष्टि होने के बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए और वीडियो अन्य व्यापारियों के पास भी भिजवाया गया। आरोप है कि युवकों के पास ₹500 रुपये के नोटों का एक गड्डी थी। वीडियो फैलने के बाद मॉल रोड के एक व्यापारी ने ठगे गए व्यापारी को बताया गया कि आरोपी मॉलरोड के शोरूम में देखे गए हैं, जो कि चार लोग हैं। 

इसपर सभी व्यापारियों ने उनका पीछा किया तो आरोपियों को संदेह हो गया और उन्होंने पैदल चलते हुए अपनी गति बढ़ा दी। व्यापारियों ने चार में से एक को नगर पालिका के पास दबोच लिया और कोतवाली ले आए। आरोपी ने बताया कि उसके तीन साथी हैं जो अशोक पार्किंग में गए हैं। पार्किंग में देखने पर पता चला कि अन्य तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने एक निजी बैंक में करेंसी चेक कराई तो उसमें नकली नोट की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपियों से ₹500 के नकली नोट और 200 दिरम के 17 संदिग्ध नोट भी बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ ही बरामद नोटों की जानकारी जुटा रही है।

संबंधित समाचार