रानीखेत: विधायक जीना और बीडीसी सदस्य के समर्थकों के बीच मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रानीखेत, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग कार्यालय में एक टेंडर प्रक्रिया के दौरान दो विधायक और बीडीसी सदस्य के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मामला कोतवाली पहुंचा। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तल्ला सल्ट क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी और विधायक महेश जीना में काफी समय से किसी मामले को लेकर तकरार चल रही है। 

विगत दिनों दोनों के बीच गाली गलौज का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। विगत सोमवार को लोक निर्माण विभाग में जिला योजना की निविदाएं आमंत्रित की गईं थी। जिसमें दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे। टेंडर के दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

दोनों ही पक्षों के लोग अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में निविदा को लेकर सल्ट विधायक महेश जीना और क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी गुट के लोग आपस में भिड़ गए थे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने यहां आकर शिकायत की। जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार