बरेली : ट्रेन में चढ़ने से पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ब्लॉक सफर का मजा किरकिरा न कर दे...
बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित
बरेली, अमृत विचार: अभी रोजा के ब्लॉक से रेल यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने वाली थी तो उससे पहले ही रेल प्रशासन एक और ब्लॉक की जानकारी दी है। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के सगौली-नरकटियागंज खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते ब्लाक लिया जाएगा। जिसकी वजह से मंगलवार से एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसमें बरेली जंक्शन से भी गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने ट्रेनों को मार्ग बदलकर व मार्ग में नियंत्रित कर चलाने का फैसला लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पकंज कुमार सिंह ने बताया कि 07 अगस्त को चलने वाली 12212 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मुजफ्फरपुर से 08 अगस्त को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी। 07 अगस्त को 15274 आनन्द विहार -रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जायेगी। 07 अगस्त को 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।
रिशेड्यूल कर चलेगी अवध असम एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने मुरादाबाद मण्डल के हापुड़ स्टेशन यार्ड में प्वाइंट रिन्यूवल कार्य के बारे में जानकारी दी है। जिसके चलते यातायात व पावर ब्लाक लिया जाएगा। इन कार्यों के चलते अवध असम एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक लालगढ़ से 08, 15, 28 अगस्त, 04, 08, 11 एवं 16 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जायेगी।
