हल्द्वानी: तो याद आ ही गई कोटाबाग के नवोदय विद्यालय की, लेकिन गारंटी नहीं की हालात सुधरें, अभी जांच चलेगी...
हल्द्वानी, अमृत विचार। आखिरकार अभिभावकों द्वारा छात्राओं को घर ले जाने के बाद शिक्षा विभाग की राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में हो रही अव्यवस्थाओं व कमियों पर नींद टूटी है। प्रभारी अपर निदेशक ने कुमाऊं के मंडलीय अपर निदेशक व मुख्य शिक्षा अधिकारी को कोटाबाग व पिथौरागढ़ विद्यालयों में स्थलीय निरीक्षण कर जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही व जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग में अव्यवस्थाओं से नाराज अभिभावक 103 छात्राओं को स्कूल से घर ले गए थे। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में 160 छात्राएं होने के बाद भी रात में शिक्षिका या वार्डन की नियुक्ति नहीं है। स्कूल परिसर में स्वच्छता के मानक नहीं है।
प्रधानाचार्य से कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज अभिभावक बच्चों को ले गए। लगभग एक तिहाई छात्राओं के घर चले जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने मंडलीय अपर निदेशक को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि वह विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं की जांच करें।
साथ ही दोषी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। कहा कि जांच रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। इसके अलावा पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट पिथौरागढ़ में स्थलीय निरीक्षण कर कमियों की जांच करने तथा रिपोर्ट निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।
