हल्द्वानी: कोतवाली में आत्मदाह की चेतावनी, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। फेसबुक पर आये एक संदेश ने पुलिस की नींद उड़ा दी। एक युवक ने चेतावनी भरा संदेश साझा करते हुए कहा कि वह कोतवाली में आत्मदाह करेगा। इस संदेश के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली में कई थानों की पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई, लेकिन चेतावनी देने वाला नहीं पहुंचा। 

करीब एक माह पूर्व चोरगलिया थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी। चोरगलिया थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसमें एक पक्ष ने अपने ऊपर की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है। इस युवक ने रविवार शाम फेसबुक पर पोस्ट साझा की।

लिखा, वह सोमवार की सुबह पुलिस बहुउद्देशीय भवन में प्रदर्शन करेगा। अगली सुबह वह बहुउद्देशीय भवन में प्रदर्शन करने तो नहीं पहुंचा, लेकिन उसी सुबह एक और पोस्ट साझा दी। चेतावनी दी कि वह कोतवाली में आत्मदाह करेगा। इस संदेश ने पुलिस को सकते में ला दिया।

कुछ ही देर में कोतवाली में कई थानों की पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई। पुलिस चारों ओर फैल गई, ताकि यदि घटना हो तो घटना से पहले ही युवक को रोका जा सके। सुबह से इंतजार करते-करते जब दोपहर हो गई तो पुलिस ने राहत की सांस ली। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि चोरगलिया थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

संबंधित समाचार