हल्द्वानी: कोतवाली में आत्मदाह की चेतावनी, मचा हड़कंप

हल्द्वानी: कोतवाली में आत्मदाह की चेतावनी, मचा हड़कंप

हल्द्वानी, अमृत विचार। फेसबुक पर आये एक संदेश ने पुलिस की नींद उड़ा दी। एक युवक ने चेतावनी भरा संदेश साझा करते हुए कहा कि वह कोतवाली में आत्मदाह करेगा। इस संदेश के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली में कई थानों की पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई, लेकिन चेतावनी देने वाला नहीं पहुंचा। 

करीब एक माह पूर्व चोरगलिया थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी। चोरगलिया थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसमें एक पक्ष ने अपने ऊपर की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है। इस युवक ने रविवार शाम फेसबुक पर पोस्ट साझा की।

लिखा, वह सोमवार की सुबह पुलिस बहुउद्देशीय भवन में प्रदर्शन करेगा। अगली सुबह वह बहुउद्देशीय भवन में प्रदर्शन करने तो नहीं पहुंचा, लेकिन उसी सुबह एक और पोस्ट साझा दी। चेतावनी दी कि वह कोतवाली में आत्मदाह करेगा। इस संदेश ने पुलिस को सकते में ला दिया।

कुछ ही देर में कोतवाली में कई थानों की पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई। पुलिस चारों ओर फैल गई, ताकि यदि घटना हो तो घटना से पहले ही युवक को रोका जा सके। सुबह से इंतजार करते-करते जब दोपहर हो गई तो पुलिस ने राहत की सांस ली। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि चोरगलिया थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

ताजा समाचार

कासगंज: कोहरे में वाहनों की रफ्तार रखें कम, फॉग लाइट का करें प्रयोग
रामपुर : दहेज में 5 लाख रुपये न मिलने पर पत्नी को दिया तलाक, 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गणतंत्र दिवस परेड: राष्ट्रपति भवन 21 से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए रहेगा बंद 
Kanpur में हत्याकांड का खुलासा: चोरी के इरादे से दुकान में घुसे थे तीनों आरोपी, मैकेनिक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
शाहजहांपुर: ATM से 200 की जगह निकले 500 रुपये के नोट, बैंक को लगी 4.98 लाख से ज्यादा की चपत
Kanpur में चोरों ने मेडिकल स्टोर संचालक के घर को बनाया निशाना, पार किया 10 लाख का माल, जानिए पूरा मामला