टनकपुर: 16 से 26 अगस्त तक चलेगा रक्षाबंधन बग्वाल मेला
टनकपुर, अमृत विचार। चम्पावत के देवीधुरा में 16 से 26 अगस्त तक कुल 11 दिनों तक चलने वाले आषाड़ी रक्षाबंधन बग्वाल मेले को भव्य रूप देने के लिए डीएम नवनीत पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। मेले का मुख्य आकर्षण फल-फूलों से खेले जाने वाला बग्वाल (पाषाण युद्ध) 19 अगस्त को होगा।
प्रसिद्ध मां वाराही धाम में बग्वाल मेला-2024 के सफल संचालन के लिए बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सुरक्षा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा, पानी, बिजली व्यवस्था के साथ-साथ वाहन पार्किंग व सफाई आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बाजार क्षेत्र में पूर्व में लगाए सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस चौकी में स्थापित करने के निर्देश दिए। मेला अवधि में यातायात व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थानों तथा मार्गों पर कुल 6 बैरियर लगाए जाएंगे। विभिन्न स्थानों में अस्थाई वाहन पार्किंग बनाई जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था ठीक बनी रहे।
डीएम ने कहा कि मुख्य मेला (पाषाण युद्ध) जो 19 अगस्त को होगा उस दिन अतिरिक्त चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ तथा मोबाइल वैन भी तैनात रहेगी। उन्होंने मेले के दौरान हल्द्वानी और लोहाघाट से अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देश दिए।
डीएम ने 21 अगस्त को बहुउद्देशीय शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसपी अजय गणपति ने बताया कि मेले के दौरान एक पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित होगा, प्रत्येक पुलिस कर्मी के पास वॉकी टॉकी सेट भी रहेगा। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में दो फायर वाहन तैनात रहेंगे। बैठक का संचालन उप जिला अधिकारी रिंकु बिष्ट तथा मंदिर समिति के हयात सिंह ने किया।
बैठक में विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, अध्यक्ष मंदिर कमेटी मोहन सिंह, सीओ वंदना वर्मा, संरक्षक मंदिर कमेटी लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, सदस्य जिला पंचायत सीमा विश्वकर्मा, वाराही मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी, गहरवार खाम के त्रिलोक सिंह, वालिक खाम के बद्री सिंह, लमगड़िया खाम के वीरेंद्र लमगड़िया, चम्याल खाम के गंगा सिंह आदि मौजूद रहे।
