बरेली: बहेड़ी में हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, पादरी गिरफ्तार 

रामचरित मानस के बारे में भ्रामक जानकारी देकर बरगला रहा था पादरी

बरेली: बहेड़ी में हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, पादरी गिरफ्तार 

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। हिंदू महिलाओं को रामचरित मानस के बारे में भ्रामक जानकारी देकर धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एक पादरी को गिरफ्तार किया है। लंबी पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक बहेड़ी के मोहल्ला सिंह गौटिया में प्रार्थना सभा की आड़ में ईश्वरी प्रसाद लोगों को गुमराह कर रहा था। रामचरित मानस के बारे में हिंदू महिलाओं को बरगलाया जा रहा था। विश्व हिंदू परिषद के विपिन गंगवार, सोनू मोदी और आरएसएस के प्रचारक अनुज गुप्ता की ओर से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने ईश्वरी प्रसाद को उसके आवास में बने हॉल से गिरफ्तार कर लिया।

हॉल में मिले पोडियम, दानपात्र, ढोलक, चिमटा, मजीरा, काले कपड़े का फोल्डिंगनुमा बोर्ड, रामचरित मानस, दो बाइबिल, एक डायरी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ईश्वरी प्रसाद के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

बहेड़ी के घटगांव निवासी ईश्वरी प्रसाद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने 2004 में ईसाई धर्म अपना लिया था और ऑपरेशन अगाफे नाम की संस्था से जुड़ गया था। गांव के लोगों ने धर्म परिवर्तन का विरोध किया तो उसने घर छोड़ दिया। कई साल रुद्रपुर, हल्द्वानी, भीमताल में मजदूरी की। फिर 2011 में बहेड़ी आकर किराए के मकान में रहने लगा।

दिसंबर 2023 में मोहल्ला सिंह गौटियां में अपना मकान बना लिया। इसी मकान के हॉल में लोगों को ईसाई धर्म के बारे में बताने लगा। हर रविवार को वह प्रार्थना सभा में हिंदू औरतों को बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था। उसने बताया कि ऑपरेशन अगाफे संस्था से उसे 8-10 हजार रुपये मिलते हैं।

ये भी पढ़ें। बरेली: 12 को तय होगा, स्काई वाक, अर्बन हाट के संचालन की किसे मिलेगी जिम्मेदारी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: गुस्से में पिता ने ही छीन लिया मासूमों के सिर से मां का आंचल
Kanpur में फोन हैककर लाखों ठगे: साइबर ठग ने कॉल पर क्रेडिट कार्ड लेने को कहा, फिर फोन हैक करके उड़ाए सात लाख
भाषा विश्वविद्यालय और सीबीएमआर मिलकर करेंगे शोध, संस्थानों में साइन हुआ MoU 
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी समेत 14 नक्सली ढेर, एक जवान भी घायल, सीए साय ने किया बड़ा दावा
Exclusive: कानपुर में 112 करोड़ से 11 नाले होंगे टैप, एनएमसीजी को भेजा गया एस्टीमेट, शहर की नदियों में जा रही गंदगी पूरी तरह रुकेगी
Amroha : धर्म ध्वजा के संग नागर दे रहे राष्ट्र एकता का संदेश, 12 हजार किलोमीटर की पदयात्रा