बरेली: 12 को तय होगा, स्काई वाक, अर्बन हाट के संचालन की किसे मिलेगी जिम्मेदारी

बरेली: 12 को तय होगा, स्काई वाक, अर्बन हाट के संचालन की किसे मिलेगी जिम्मेदारी

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इसी माह से धरातल पर उतरेंगे। इसके संचालन के लिए निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 12 अगस्त तक यह तय हो जाएगा कि स्काई वाक और अर्बन हाट के संचालन की जिम्मेदारी किस फर्म को मिलेगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने अर्बन हाट, तांगा स्टैंड 30 और स्काई वाक को 15 वर्ष के लिए फर्म का दिया जाएगा। जिसे संचालन की जिम्मेदारी होगी। ग्लोबल ई टेंडर के लिए 22 जुलाई को जूम मीटिंग हुई थी। टेंडर आमंत्रित होने के बाद आनलाइन फार्मों ने टेंडर भरे हैं। सभी का तकनीकी और फाइनेंशियल परीक्षण 5 अगस्त को होने के बाद 12 को खोला जाएगा।

इसके बाद पता चल सकेगा कि तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के संचालन की जिम्मेदारी किसे मिलेगी। माना जा रहा है कि अर्बन हाट के लिए बाहरी नामी एजेंसियां भी लेने की इच्छा जाहिर कर सकती हैं। इसके अलावा 28 विज्ञापन डिस्प्ले बोर्ड के संचालन का भी टेंडर होना है। इसमें से तांगा स्टैंड और अर्बन हाट काफी समय से बन कर तैयार है।

अर्बन हाट से रोजगार मिलेगा और शहर की अलग पहचान होगी। इसी माह इनके संचालन की जिम्मेदारी एजेंसी को दे दी जाएगी। ताकि लोग इसका फायदा उठा सके। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। टेंडर खुलने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस एजेंसी को किस प्रोजेक्ट के संचालन की जिम्मेदारी मिली है। - निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें- बरेली की उन्नति के लिए जब भी जरूरत पड़े, हमें याद करिएगा

ताजा समाचार

'एक और करारा झटका, नक्सलवाद ले रहा अंतिम सांस'; 14 नक्सलियों के मारे जाने पर बोले अमित शाह- हमारे सुरक्षा बलों ने हासिल की बड़ी सफलता
Kanpur: जनप्रतिनिधि बनाने में जुटा भाजपा का संगठन, 2 नाम तय, 3 के लिये जिलाध्यक्ष के दावेदारों की परिक्रमा जारी
Bareiily: डॉक्टर का कारनामा! ऑपरेशन के दौरान मरीज की काट दी गलत नश, मामला पहुंचा SSP ऑफिस
शाहजहांपुर: गुस्से में पिता ने ही छीन लिया मासूमों के सिर से मां का आंचल
Kanpur में फोन हैककर लाखों ठगे: साइबर ठग ने कॉल पर क्रेडिट कार्ड लेने को कहा, फिर फोन हैक करके उड़ाए सात लाख
भाषा विश्वविद्यालय और सीबीएमआर मिलकर करेंगे शोध, संस्थानों में साइन हुआ MoU