बहराइच: 15 दिन से अंधेरे में गांव के लोग, अवर अभियंता नहीं उठा रहे फोन, ग्रामीण परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के असवा गांव में 15 दिन पूर्व ट्रांसफार्मर अधिक भार के चलते जल गया था। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने क्षेत्रीय लाइन मैन से की। अवर अभियंता को भी पत्र दिया। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। गांव के लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश हैं। नानपारा तहसील क्षेत्र के असवा गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित है। इससे गांव की आबादी की बिजली आपूर्ति दी जाती है।

गांव के लोगों ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर अधिक भार और ट्रिपिंग के चलते फुंक गया। इसकी लिखित शिकायत क्षेत्रीय लाइन मैन और अवर अभियंता को दी गई। मटेरा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राजेश कुमार ने दो दिन में ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया। लेकिन देखते ही देखते 15 दिन बीत गए। अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है और न ही अवर अभियंता फोन उठा रहे हैं।

गांव निवासी राजा बाबू, अदित्य, अदिकानंद, विंदर, ननबाबू और प्रमोद का कहना है कि 15 दिनों से सभी अंधेरे में जीवन काट रहे हैं। बिजली न आने से जन जीवन प्रभावित है। डेढ़ हजार की आबादी बिजली पानी को तरस रही है। सभी ने अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र भेजकर ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता सत्य प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अब जानकारी हुई है। क्षेत्र के एक्सईएन और अवर अभियंता से बात की जा रही है। ट्रांसफार्मर बदलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार