विदेश भागने से पहले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार
On
मेरठ/लखनऊ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा को पुलिस ने सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। फिरोज कुरैशी कोर्ट से सशर्त जमानत पर बाहर था। उसे रेड कॉर्नर नोटिस जारी है और वह विदेश जाने की तैयारी में था।
यूपी के मेरठ में बंद चल रही अलफहीम मीटेक्स फैक्ट्री में पूर्व में हुई छापेमारी में फिरोज कुरैशी करोड़ों की मीट बरामदगी, अवैध पैकेजिंग और प्रोसेसिंग केस में कोर्ट से सशर्त जमानत पर बाहर था और देश छोड़कर भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा रखा था। मेरठ पुलिस की ओर से कहा गया है अवैध मीट फैक्ट्री संचालन मामले में जमानत की शर्तों के उल्लंघन को लेकर फिरोज भूरा पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।