हल्द्वानी: स्कूटी में मारी टक्कर, छात्रों पर कार चढ़ाने की कोशिश
हल्द्वानी, अमृत विचार। घर से बाजार के लिए निकले स्कूटी सवार छात्रों को कार सवार ने टक्कर मार दी। रोकने की कोशिश पर कार सवार ने छात्रों को कुचलने की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार फरार हो गया। आरोप है कि हीरानगर चौकी पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
शिवालिक विहार कैनाल रोड काठगोदाम निवासी अमित पंत और हाइडिल गेट निवासी अमन सिन्हा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की तैयारी कर रहे हैं। सितंबर में अमन की सेना भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा है। शनिवार को दोनों स्कूटी से बाजार के लिए निकले थे। मुखानी में क्रियाशाला रोड पर एक कार चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
अमित ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही खुद को बीएसएफ का कर्मी और पुलिस में रिश्तेदार अधिकारियों के होने की बात कहकर धमकाया। परिजनों ने दोनों छात्रों को बेस अस्पताल पहुंचाया। शनिवार शाम हीरानगर चौकी में छात्रों ने तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अमित के पैर में छह टांके लगे हैं और अमन के पैर में गुम चोट है।
