बहराइच: बेटे की तबियत खराब होने की दी सूचना, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने घोषित किया मृत, पिता ने जहर देने का लगाया आरोप
मिल में कई वर्षो से काम कर रहा था युवक, पिता ने जहर देने का लगाया आरोप
बहराइच, अमृत विचार। शहर से सटे शिवपुरा गांव निवासी एक युवक एक मिल में वर्षों से काम कर रहा था। रविवार सुबह तीन बजे पिता के मोबाइल पर बेटे की तबियत खराब होने की सूचना दी गई। पिता अपने पुत्र को लेकर अस्पताल गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
कोतवाली देहात की शिवपुरा गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह शहर के मंगलम फ्लोर मिल में काम करता था। पुष्पेंद्र के पिता अमरजीत सिंह ने दरगाह थाने में तहरीर देकर कहा है कि रविवार सुबह 3:00 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया और बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। जिस पर वह परिवार के लोगों के साथ मिल पहुंचे और मूर्छित अवस्था में बेटे को जिला अस्पताल लेकर गए।
यहां पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि लड़का कई सालों से मिल में रहकर काम करता था, उसे जहर देकर मार दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवार के लोगों ने को आरोप लगाए हैं, उसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Etawah Road Accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार और डबल डेकर बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल
