कासगंज : आधार कार्ड अपडेट कराना बना जी का जंजाल, घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं आ रहा नंबर
अमांपुर अमृत विचार । आधार कार्ड अपडेट करना उपभोक्ताओ के लिए जी का जंजाल बन गया है। कस्बे में चार केंद्र संचालित हैं। जिनमें से मात्र डाक घर पर ही सुविधा मिल पा रही है। सुबह से देर शाम तक कतार में लगे रहने के बावजूद भी नंबर नहीं आ पाता है। उपभोक्ता मायूस हो जाते हैं। उप डाक घर के कर्मचारियों पर भी काम का अतिरिक्त दबाव रहता है।
जिन बच्चों की उम्र पांच साल से अधिक हो गई है, उनके आधार कार्ड बॉयोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड के लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य भी चल रहा है। साथ ही आधार में त्रुटि सही कराने वाले व बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए लोग डाकखाने के चक्कर लगा रहे हैं। आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए अमांपुर कस्बे के उप डाकघर में इन दिनों भीड़ लग रही है।विद्यालय में प्रवेश से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। साथ ही आधार में त्रुटि सही कराने वाले व बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए लोग डाकखाने के चक्कर लगा रहे हैं। शनिवार की सुबह सात बजे से ही लोग डाकखाने पहुंच गए थे। यहां लंबी लाइनें लगी थीं। भीषण गर्मी के बीच बच्चे भीड़ में परेशान होकर आधार कार्ड बनाने का इंतजार कर रहे है। तमाम उपभोक्ताओ का नंबर ही नहीं आया। नेटवर्क भी आना बंद हो गया। सिस्टम फेल हो गया। उपभोक्ता मायूस हो गए।
दिहाड़ी मजदूरी करते है। भीषण गर्मी में चार दिन से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अमांपुर उप डाकघर के चक्कर लगा रहे है। सुबह से ही डाकघर पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। यहां डाकघर में कोई अधिकारी कर्मचारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। -सत्यवीर सिंह, ग्रामीण
ग्रामीण क्षेत्र में आधार कार्ड सही कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सुबह सात बजे से अमांपुर उप डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने के लिए धूप में बच्चों को लेकर खड़े हुए है। धूप से बचाव के लिए केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं। भूखे प्यासे घंटों इंतजार के बाद शाम पांच बजे केंद्र बंद होने पर वापस लौट जाना पड़ता है। -संजय कुमार, ग्रामीण
