गोंडा: सोमवार को गोंडा आ सकते हैं CM योगी, मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले के दौरे पर आ सकते हैं। सीएम के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के अफसरों के साथ बैठक करेंगे और कानून व्यवस्था के साथ सड़क, बिजली, पानी समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

 जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सीएम के आगमन की सूचना मिली है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। फिर भी अफसरों को सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया है।

ये भी पढे़ं :इजरायली ने हमास नेता Ismail Haniyeh को मारने के लिए ईरान के आईआरजीसी एजेंटों को रखा था काम पर! 

संबंधित समाचार