गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात के बाद फफक कर रो पड़े मंत्री संजय निषाद, सपा-कांग्रेस पर लगाया यह बड़ा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अयोध्या जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर भदरसा गैंगरेप पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद जब वो बाहर मीडिया कार्मियों से बात कर रहे थे तो वो रो पड़े। उन्होंने कहा कि आरोपी को फांसी पर लटकाने तक लड़ाई लड़ेंगे। इस मामले पर चुप्पी साधने के लिए उन्होंने कांग्रेस और सपा भी निशाना साधा। 

रेप पीड़िता से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा "अखिलेश यादव का पीडीए यहां पर झूठा है। निषाद अति पिछड़ा और अनुचित है। हमारे यहां महिलाएं पूजनीय हैं। उनके साथ अत्याचार हुआ है। अयोध्या में जीत पर पीठ थपथपाने वालों लगता है कि अपराधियों के सहारे जीत हुई है। सपा और कांग्रेस का मुंह नहीं खुल रहा है। ये लोग अपराधी को बचा रहे हैं। अपराधी को ना तो पार्टी से निकाल रहे हैं और  

बता दें कि अयोध्या के भदरसा में 12 वर्षीय मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। सपा नेता मोइन खान पर रेप का आरोप है। रेप पीड़िता की मां से शुक्रवार (2 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। 

संबंधित समाचार