गोंडा: अवैध कटान में टिकरी रेंज के रेंजर निलंबित, DFO की जांच में दोषी मिलने पर हुई कार्रवाई

गोंडा: अवैध कटान में टिकरी रेंज के रेंजर निलंबित, DFO की जांच में दोषी मिलने पर हुई कार्रवाई

गोंडा, अमृत विचार। लकड़ी की अवैध कटान में टिकरी रेंज के रेंजर विनोद नायक को शासन ने निलंबित कर दिया है।‌ शिकायत मिलने पर देवी पाटन मंडल के चीफ कंजरवेटर ने डीएफओ को जांच सौंपी थी। जांच में डीएफओ ने रेंजर विनोद नायक को दोषी ठहराते हुए रिपोर्ट दी थी। इसी रिपोर्ट पर शुक्रवार को शासन स्तर से कार्रवाई की गयी। 

चीफ कंजरवेटर मनोज सोनकर ने बताया कि वन माफिया टिकरी जंगल से लाखों रुपये की कीमती लकडी चोरी से काटकर लखनऊ मंडी में बेचने ले गये थे। मुखबिर की सूचना पर उन्होने लखनऊ वन विभाग को सूचित करके छापा मारा तो माफिया ज्यादातर लकडी उतार कर फरार हो गये। मात्र चार बोटा सागौन की लकडी बरामद हो सकी।

इस लकड़ी को गोंडा वापस मंगवाकर वनमाफियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। इसी तरह गोहन्ना गांव में भी वन विभाग की टीम ने रेंजर वीके नायक की अगुवाई में छापा मारकर चोरी की लकड़ी बरामद किया था और आरोपी को जेल भेजा गया था। इस मामले को लेकर चीफ  कंजरवेटर ने डीएफओ को जांच सौंपी थी‌।

डीएफओ की जांच में रेंजर विनोद नायक को दोषी पाया गया। डीएफओ पंकज शुक्ल ने अपनी रिपोर्ट चीफ कंजरवेटर को दी थी। यही रिपोर्ट शासन को भेजी गयी थी। शासन ने रिपोर्ट का संज्ञान लेकर रेंजर विनोद नायक को निलंबित कर दिया।वहीं रेंजर बीके नायक का कहना है कि उन्होने दिन रात मेहनत कर वन की अवैध कटान को रोका। माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बावजूद उन्हे निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- अयोध्या रेप केस: CM योगी का बड़ा एक्शन, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड