रुद्रपुर: सामान जब्त होने से भड़के रेहड़ी-खोमचे वाले
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल इलाके में रेहड़ी व खोमचा लगाकर अपनी जीविका चलाने वालों का सामान जब्त होने पर व्यवसायी भड़के गए और उन्होंने एसडीएम व आरएम सिडकुल का घेराव कर जब्त सामान वापस देने और रोजगार करने के लिए स्थान देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी भावनाओं की अनदेखी की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
शुक्रवार को घेराव के दौरान सिडकुल क्षेत्र में कारोबार करने वालों का कहना था कि सिडकुल इलाके में साइकिल पर रेहड़ी या फिर खोमचा लगाकर छोटा कारोबार करते हैं और परिवार की जीविका चलाते हैं। बताया कि गुरुवार को प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने रेहड़ी व खोमचे का सारा सामान जब्त कर लिया। जिसके बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है।
उन्होंने बताया कि वह सुबह से सायं तक अपना कारोबार करते हैं। ऐसे में कहीं यातायात बाधित नहीं होता और किसी भी जमीन पर कब्जा नहीं। बावजूद पुलिस ने सामान जब्त कर लिया। उन्होंने एसडीएम से जब्त सामान दिलाने और रोजगार के लिए पुन: चिह्नित स्थान देने की मांग की। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री राधेश शर्मा, राजेश माली, सुशील माली, राजू वर्मा, आनंद सिंह, ओम प्रकाश, प्रेम बाबू, राजकुमार, तारा सिंह, दीपक कुमार, जय सिंह, विनोद कुमार, रूपचंद आदि मौजूद रहे।
