UGC NET 2024: 21 अगस्त से होंगे री-एग्जाम, चेक करें कब किस सब्जेक्ट का है एग्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट 2024 का री-एग्जाम लेने का निर्णय लिया है। जिसके लिए एक रिलीज भी जारी की है।  एजेंसी द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट-2024 का एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा। 

एनटीए के जारी नोटिस के मुताबिक जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश के लिए यूजीसी - नेट जून 2024 का आयोजन करेगी। इसके लिए सीबीटी मोड में 83 विषयों पर परीक्षा होगी। जो की 21 अगस्त 2024 से 04 सितंबर 2024 के बीच होगी। 

Your paragraph text - 2024-08-02T173154.980

इसके अलावा एनटीए ने यह भी बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा के 10 दिन पहले एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर दे दी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, प्रत्येक की अवधि तीन घंटे होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि डार्कवेब पर परीक्षा का एक ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था।

0

बता दें कि एनटीए पिछली बार तक सहायक प्रोफेसरशिप, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और पीएचडी प्रवेश के लिए सीबीटी मोड में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करता था। हालाँकि, एजेंसी ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि जून परीक्षा पेन और पेपर मोड में और एक ही दिन आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ेः  प्रदेश के 4 खिलाड़ी दिखाएंगे दम, फिलीपींस में आयोजित होगी प्रतियोगिता

संबंधित समाचार