MCD ने 25 अवैध बेसमेंट किए सील, 17 मालिकों को कारण बताओ नोटिस किया जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से कोचिंग सेंटर, कार्यालय या अन्य वाणिज्यिक संस्थाओं के तौर पर संचालित हो रहे 25 बेसमेंट को 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सील कर दिया। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट में बताया गया कि नगर निगम ने इस अवधि के दौरान 17 मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इसमें बताया गया कि मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर, पश्चिमी दिल्ली के पटेल नगर और रणजीत नगर इलाकों में स्थित प्रतिष्ठानों पर ये कार्रवाई की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, ओल्ड राजेंद्र नगर में बड़ा बाजार मार्ग पर 18 बेसमेंट सील किए गए हैं। इसमें बताया गय़ा कि इन तीन क्षेत्रों में कुल 15 संपत्तियों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से सात अकेले ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित हैं। एमसीडी ने इस अवधि के दौरान लगभग 185 संपत्तियों का निरीक्षण किया है। नगर निगम ने कहा कि कानून का उल्लंघन कर व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बेसमेंट को सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- लोकसभा में तृणमूल ने जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा से जीएसटी हटाने और द्रमुक ने ‘नीट’ खत्म करने की उठाई मांग

संबंधित समाचार