Bad Newz Box Office Collection : फिल्म 'बैड न्यूज' ने वर्ल्डवाइड ग्रास 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाए
मुंबई। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' ने वर्ल्डवाइड ग्रास 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बैड न्यूज' एक रोम-कॉम ड्रामा है।फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है जिसके चलते इसने अच्छा कलेक्शन भी किया है।
https://www.instagram.com/p/C9pBCKVoP1A/
'बैड न्यूज' की कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम की एक दुर्लभ गर्भावस्था पर आधारित है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें जुड़वां बच्चे एक ही मां की कोख से पैदा होते हैं, लेकिन उनके पिता अलग-अलग होते हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने भारत में ग्रास 66.5 करोड़ जबकि विदेश में 34 करोड़ की कमाई की है। इस तरह बैड न्यूज वर्ल्डवाइड ग्रास 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
धनुष की फिल्म रायन ने पहले सप्ताह में 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की फिल्म रायन ने भारतीय बाजार में अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। धनुष की तमिल एक्शन-ड्रामा 'रायन' 26 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज हुयी है। फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों दोनों का ही प्यार मिल रहा है।फिल्म रायन, धनुष के लिए कई मामलों में खास है। यह उनकी 50वीं फिल्म है और फिल्म को उन्होंने खुद निर्देशित भी किया है। फिल्म रायन, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गयी है।
फिल्म रायन ने पहले वीकेंड के दौरान करीब 43 करोड़ रूपये की कमाई की थी।रायन की कहानी एक निर्दोष व्यक्ति की है, जो अपने परिवार की हत्या के बाद बदला लेने की चाह में अंडरवर्ल्ड में उलझ जाता है।रायन बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। धनुष की फिल्म 'रायन' ने सात दिनों में भारतीय बाजार में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।फिल्म रायन में धनुष के अलावा, प्रकाशराज, संदीप किशन, अपर्णा बालमुरली और दुशारा विजयन जैसे कलाकार भी है। फिल्म रायन में एआर रहमान का म्यूजिक है।
ये भी पढ़ें : VIDEO : अनुपम खेर ने शुरू की 'The India House' की शूटिंग, सिने करियर की 542वीं फिल्म
