बहराइच : अब हेलीकॉप्टर से कतर्नियाघाट की सैर कर सकेंगे पर्यटक

बहराइच : अब हेलीकॉप्टर से कतर्नियाघाट की सैर कर सकेंगे पर्यटक

बहराइच, अमृत विचार। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में पर्यटकों की बेहतरीन के लिए इको टूरिज्म विभाग हेलीकॉप्टर सेवा देने जा रही है। इसके लिए जंगल से सटे कारीकोट गांव में 75 बीघा जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

टाइगर

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग 551 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। जंगल में बाघ, तेंदुआ, बारहसिंघा, हाथी जैसे दुर्लभ वन्य जीव विचरण कर रहे हैं। इसके अलावा जंगल में जलीय जीव भी पाए जाते हैं, इनमें मगरमच्छ, घड़ियाल, डॉल्फिन और विभिन्न प्रजाति के कछुआ है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इस हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि इको टूरिज्म में विभाग की ओर से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए जमीन मांगी गई थी।

जिसके तहत मोतीपुर तहसील के जंगल से कारीकोट ग्राम पंचायत में एसडीएम संजय कुमार की ओर से 75 बीघा जमीन देखी गई है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए वार्ता की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों से वार्ता पूरे होने और शासन द्वारा हेलीपैड निर्माण की हरी झंडी देने के बाद हेलीपैड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रभागीय वन अधिकारी विश्व शंकर ने बताया कि अभी प्रस्ताव के लिए डीएम से वार्ता हुई है। अगर जंगल से एक किलोमीटर की दूरी पर हेलीपैड है तो एनओसी के साथ निर्माण शुरू हो जाएगा।

रिसार्ट का भी होगा निर्माण

मोतीपुर के उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 15 एकड़ (75) बीघा जमीन चिन्हित की गई है। इसमें हेलीपैड के साथ रिसार्ट का भी निर्माण होगा। दिल्ली या अन्य प्रदेश से पर्यटक सीधे कारीकोट गांव हेलीकाप्टर से उतरकर जंगल का भ्रमण कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के गुर्गे गैंगस्टर शौकत अली का 1.36 करोड़ का पेंट हाउस कुर्क...पुलिस ने मुनादी कराकर की कार्रवाई

 

ताजा समाचार

लखनऊ: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, ईंट से मुंह कुचला, मृत समझ भागे दरिंदे
वाराणसी:  मजदूर की बेटी जाएगी इसरो, अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा हैं श्वेता सत्ते
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर
Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना