Kanpur Dehat Crime: किशोर ने फंदा लगाकर दी जान...परिजनों की डांट से नाराज होकर उठाया कदम
कानपुर देहात में परिजनों की डांट से नाराज किशोर ने फंदा लगा दी जान
कानपुर देहात, अमृत विचार। वन पुरवा गांव में परिजनों की डांट से नाराज किशोर ने गांव के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के हीकेपुर ग्राम पंचायत के मजरा वनपुरवा गांव निवासी रामप्रकाश कठेरिया के पुत्र अभिषेक (17) को परिजनों ने बुधवार दोपहर किसी बात को लेकर डांट दिया था। जिसके बाद वह नाराज होकर घर से कहीं चला गया था और रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका था।
गुरुवार सुबह अभिषेक का शव गांव के बाहर जामुन के पेड़ में फंदा पर लटकते देख लोगों ने सूचना परिजनों को दी। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे। मौत पर मृतक का मां भाग्यवती, भाई विजय, पंकज, जितेंद्र आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
सूचना पर एसएसआई देवनारायण द्विवेदी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया परिजनों की डांट से नाराज होकर किशोर के जान देने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर: अब आराम से कर सकेंगे सफर, टिकट के लिए भी नहीं करना होगा इंतजार
