लिंक भेजकर ठगी करने वाले चार साइबर ठग गिरफ्तार, कार, लैपटॉप, 49 सिमकार्ड समेत अन्य सामान बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रूपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी जवानों ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यह सभी टेलीग्राम एप के माध्यम से लिंक भेजकर ठगी करते थे।

एएसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से थाना पुलिस व एसएसबी टीम ने एक कार को रोका। जिसमें देहात कोतवाली शेखदहीर निवासी मोहम्मद आरिफ, नगर कोतवाली नाजिरपुरा निवासी फैज खान, बंजारी मोड़ निवासी अशरफ और फखरपुर निवासी उसामा बेग सवार थे। पुलिस पूछताछ में जब वह लोग घबराए तो पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। उक्त लोगों ने बताया कि वह लोग टेलीग्राम के एप के माध्यम से फर्जी खाते खुलवाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक कराते थे। जिसके माध्यम से आनलाइन गेमिंग एप आदि पर पैसे जीतने वाले लोगों को चैनल के माध्यम से संपर्क कर क्यूआर कोड उपलब्ध कराते थे। जिसमें प्रतिदिन 50 हजार से एक लाख रुपये तक की राशि मंगाते थे। इस काम के लिए वह लोगों से प्रति खाता पांच से दस हजार रुपये कमीशन लेते थे। 

ये साइबर ठग अब तक लगभग पचास लाख से अधिक रुपये का ट्रांजक्शन कर चुके है। तलाशी में उनके पास से एक कार, लैपटाप, 13 मोबाइल, 49 विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड, बिभिन्न बैकों के दस क्रेडिट, डेबिट कार्ड, 46320 रुपये नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने साइबर ठगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें -क्लास में सो गया बच्चा, स्कूल बंद कर चला गया स्टाफ, रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को हुई जानकारी

संबंधित समाचार