बागेश्वर: नहाते समय सरयू नदी में डूबा 14 वर्षीय किशोर, तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार। यहां एक 14 वर्षीय किशोर नहाते समय सरयू नदी में डूब गया। पुलिस और अग्निशमन के जवान उसकी तलाश में जुटे हैं। लेकिन अभी तक किशोर का कुछ पता नहीं चल सका है। उधर एक अन्य व्यक्ति ने सरयू नदी में कूद लगा दी। आसपास के लोगों और फायर सर्विस की टीम ने तुरंत उसे नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 14 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी तल्ला कत्यूर कठायतबाड़ा डिग्री कॉलेज के पास अपने दो अन्य दोस्तों के साथ सरयू नदी में नहा रहा था। इसी दौरान वह उफनाई सरयू में में डूब गया। साथियों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने शुभम की तलाश शुरू कर दी। लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका है।

घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर एक व्यक्ति ने बुधवार को अतिरिक्त विकास भवन लकड़ी के टाल के पास सरयू नदी में कूद लगा दी और नदी के तेज बहाव में बहने लगा।

आसपास के लोगों और फायर सर्विस के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे अग्निकुंड के समीप घायल हालत में नदी से बाहर निकाला गया और पुलिस की 112 वाहन से उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। उक्त व्यक्ति की पहचान पंकज कनवाल (30) पुत्र अमर सिंह निवासी सेज जिला बागेश्वर के रूप में हुई। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।     

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल