क्लास में सो गया बच्चा, स्कूल बंद कर चला गया स्टाफ, रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को हुई जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। शिक्षा क्षेत्र रामनगर में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया। छुट्टी होने के बाद कक्षा 2 के छात्र को विद्यालय में बंद कर अध्यापक घर चले गए। करीब दो घंटे बाद सूचना पाकर पहुंची शिक्षामित्र ने ताला खोला और बच्चे को स्कूल से बाहर निकालकर परिजनों को सौंपा। 

जानकारी के मुताबिक विकासखंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय कुरथरा द्वितीय में अलीमुद्दीन का लगभग 7 वर्षीय पुत्र अरहान कक्षा 2 का छात्र है। बुधवार की सुबह पढ़ने के लिए स्कूल गया था। दो बजे विद्यालय में छुट्टी होने पर स्कूल बंद करके स्टाफ घर चला गया और छात्र अरहान कमरे में सोता रहा। छुट्टी के बाद काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। करीब 3 घंटे बाद स्कूल के अंदर से बच्चे के तेज तेज रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और इसकी जानकारी परेशान बच्चों के परिजनों को देकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

सूचना पाकर पहुंची शिक्षामित्र ने विद्यालय का ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकालकर परिजनों को सौंपा। गौरतलब बात यह है कि विद्यालय में चार शिक्षक मौजूद थे, फिर भी छात्र विद्यालय के अंदर कैसे कैद हो गया। इस घटना से विद्यालय में तैनात शिक्षकों की घोर लापरवाही उजागर हो रही है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा का कहना है कि शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ये भी पढ़ें -Video: मैनेजर व सेल्समैन ने ही रची पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश, प्रतापगढ़ पुलिस ने किया खुलासा

संबंधित समाचार