बागेश्वर: परिजनों ने जताई व्यवसायी राजू वर्मा की हत्या की आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार। व्यवसायी राजू वर्मा के सरयू नदी में कूद लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब तक हर कोई इसे आत्महत्या मान रहा था। परंतु लखनऊ से पहुंचे राजू वर्मा के परिजनों ने एसपी से मुलाकात की तथा कहा कि उनकी हत्या की गई है। इसकी जांच की जानी चाहिए।

शनिवार रात लगभग 10 बजे 52 वर्षीय लखनऊ निवासी व हाल में बागेश्वर में किराये में रह रहे राजू वर्मा ने नदी में कूद लगा दी थी। इसे आत्महत्या माना जा रहा था। पुलिस की खोजबीन के बाद भी अब तक राजू का पता नहीं लगा पाया है। इधर मंगलवार को राजू वर्मा की पत्नी अनीता वर्मा, पुत्री रत्ना वर्मा व राशि वर्मा बागेश्वर पहुंचे।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि राजू वर्मा किसी भी तरह से मानसिक रूप से परेशान नहीं थे तथा रात को अपने साथियों के साथ बैठते थे। कहा कि उन्होंने घटना से कुछ समय पूर्व फोन पर परिवारजनों से अन्य दिनों की तरह ही बात की और बताया कि वे अभी अपने साथियों के साथ हैं तथा कल सुबह मथुरा को रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को चाहिए कि उस दिन उनके साथ कौन कौन थे इसका पता लगाना चाहिए व जांच करनी चाहिए।

 राजू वर्मा की बेटियों ने कहा कि उनके पिता अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार थे तथा किसी भी कीमत में आत्महत्या नहीं कर सकते हैं उनकी हत्या की गई है तथा उन्हें नदी में धक्का दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार कोंडे ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं तथा पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार