बरेली: पेराई सत्र शुरू करने के लिए चीनी मिलों की तारीखें तय
बरेली, अमृत विचार। पेराई सत्र शुरू करने में ढिलाई बरत रहीं जनपद की चीनी मिलों को गन्ना पेराई शुरू करने के लिए तारीख निर्धारित कर दी है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मिल प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें गन्ना मूल्य का बकाया 15 नवंबर तक किसानों के खातों में भेजने के सख्त निर्देश दिए हैं। …
बरेली, अमृत विचार। पेराई सत्र शुरू करने में ढिलाई बरत रहीं जनपद की चीनी मिलों को गन्ना पेराई शुरू करने के लिए तारीख निर्धारित कर दी है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मिल प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें गन्ना मूल्य का बकाया 15 नवंबर तक किसानों के खातों में भेजने के सख्त निर्देश दिए हैं। कुछ मिल प्रबंधकों ने अपनी दिक्कतें बताईं। इस पर जिलाधिकारी ने पेराई शुरू करने के लिए सभी मिलों के लिए अलग-अलग तारीखें निर्धारित की हैं।
मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कैंप कार्यालय पर चीनी मिल संचालन, रिपेयर एवं गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बैठक की। इसमें जिलाधिकारी ने चीनी मिलों की एक-एक कर समीक्षा की। इसके बाद पेराई शुरू कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चीनी मिल बहेड़ी को 30 अक्टूबर, नवाबगंज मिल को 5 नवंबर, फरीदपुर चीनी मिल को 7 नवंबर, मीरगंज चीनी मिल को 2 नवंबर और सेमीखेड़ा चीनी मिल को पेराई सत्र शुरू करने के लिए 20 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ने जिलाधिकारी को जनपद में अवशेष गन्ना मूल्यों के भुगतान की स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक चीनी मिल की कैश क्रेडिट लिमिट, चीनी, शीरा बिक्री एवं वैगार की समीक्षा कर अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान 15 नवंबर तक हर हाल में करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, मुख्य प्रबन्धक गन्ना उपेन्द्र कुमार उपाध्याय, द्वारिकेश चीनी मिल फरीदपुर रावेन्द्र सिंह, महाप्रबन्धक गन्ना आदि चीनी मिल प्रबंधक उपस्थित रहे।
जल्द स्ट्रीट लाइटें गांवों में लगवाएं, आ रही हैं शिकायतें
जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय में नगर पालिका व नगर पंचायतों की कार्ययोजना की वित्तीय एवं प्रशासनिक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में अभी तक आरसीसी रोड तथा नालियों का निर्माण नहीं हो पाया है, उन्हें तत्काल बनवाया जाए। बताया कि अधिकतर गांवों से स्ट्रीट लाइटें नहीं लगने की शिकायतें उनके पास आ रही हैं जो चिंता का विषय है, इसलिये सभी गांवों में स्ट्रीट लाइटें जल्द लगवा लें। लापरवाही की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
