रामपुर : चारपाई पर लेटने से मना करने पर की थी चौकीदार की हत्या, पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया खुलासा
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी अनिल।
शाहबाद, अमृत विचार। शाहबाद पुलिस ने चौकीदार हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या वाली रात उसने शराब पी रखी थी। नशे की हालत में वह गोशाला पहुंच गया और चौकीदार लालमन की चारपाई पर लेट गया। चौकीदार ने टोक दिया था। इस पर उसने चौकीदार के सिर पर ईंट से वार करके हत्या कर दी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शनिवार रात को कोतवाली क्षेत्र के गांव बमनपुरी में रामगंगा पुल स्थित गोशाला में चौकीदार लालमन (62) की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह पड़ोसी गांव जाहिदपुर का दूसरा चौकीदार जगदीश वहां पहुंचा तो लालमन का शव पशुओं के पानी पीने की होद में देख उसकी चीख निकल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। मृतक के दत्तक पुत्र नेत्रपाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
शुरूआत में पुलिस इसे संपत्ति के विवाद से जोड़कर देख रही थी। दूसरे चौकीदार भी पूछताछ की गई। कई लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो उसके हाथ जाहिदपुर निवासी अनिल यादव तक पहुंच गए। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि जब अनिल से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह घटना की रात काफी शराब पिए हुए था। नशे की हालत में वह बमनपुरी होता हुआ गोशाला पहुंच गया। गोशाला में लालमन चौकीदार थे। जिन्हें वह पहले से जानता था। वह गोशाला में पड़ी लालमन की चारपाई पर लेट गया था। यह देख चौकीदार लालमन को गुस्सा आ गया।
उन्होंने कहा कि तुमने शराब पी रखी है। इसकी शिकायत मैं तुम्हारे पिता से करूंगा। इस पर आरोपी को गुस्सा आ गया। उसने पाखड़ के नीचे तख्त पर लेटे लालमन के सिर पर वहीं पड़ी ईंट से दो तीन वार किए। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए थे। इसके बाद अनिल ने लालमन को उठकार पानी की होद में डाल दिया था। उसने गोशाला में लगे सरकारी हैंडपंप पर खून सनी कमीज को धो दिया था। इसके बाद उसे गोशाला के बाहर पाखड़ के पेड़ पर छिपा दिया।
निशानदेही पर कपड़े किए बरामद
शाहबाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून में सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। सोमवार की रात पुलिस ने हत्यारोपी अनिल को रामपुर रोड स्थित मंडी के निकट शमी की चाय की दुकान से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हत्यारोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढे़ं : रामपुर : प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई 15 दिन में हो जाएं तैयार, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
