मुरादाबाद : आस्था में भोले का दम...हर ओर बोल बम, बोल बम
सावन में कांवड़ियों को न धूप-बारिश और न ही सड़क के गड्ढों की परवाह, उन्हें तो बस भोले का सहारा
मुरादाबाद, अमृत विचार। जैसे भोले बाबा वैसे ही उनके भक्त, निडर और अपनी फक्कड़ी में मस्त। शिवभक्तों की आस्था में दम है तो जुबां पर हर पल बोल बम, बोल बम का जोश। भोलेनाथ की भक्ति की धुन में नाचते गाते कांवड़ियों की असीम शक्ति का ही रंग इन दिनों हर ओर दिख रहा है। नंगे पांव में पड़े छाले न तो उनको दर्द दे रहे हैं और न उनके मंजिल पर पहुंचने की राह में स्थायी अड़चन बन रहे हैं। क्योंकि कांवड़ियों में भोले की भक्ति व शक्ति का जुनून का भाव उनके चेहरे की दमक बढ़ा रहा है।
22 जुलाई से शुरू हुए कांवड़ माह में हर ओर बस बोल बम, हर हर महादेव का जयघोष है तो भगवा रंग में रंगे कांवड़ियों का जत्था अपने गंतव्य की ओर अथक कदमों से पल-पल आगे बढ़ता जा रहा है। कोई सावन के सोमवार को जलाभिषेक के लिए हरिद्वार और बृजघाट से गंगाजल लाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा वाहनों से कर रहा है तो कोई नंगे पांव कंधे पर कांवड़ लिए भोले का जयकारा लगाते हुए 2 अगस्त को सावन महीने की शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है।
बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं, महिला व पुरुषों का जोश देखते ही बन रहा है। किसी के कदम रुकने के आभास होते ही दूसरे साथी उसके पास पहुंचकर बोल बम, बोल बम, हर हर महादेव का जयघोष कर उसके जोश को बढ़ाने में जुट रहे हैं। फिर क्या भोले के नाम के सहारे बुजुर्ग और बच्चे भी अपने कदमों की गति बढ़ाकर आगे बढ़ते ही जा रहे हैं।
मंगलवार को कांठ रोड पर जिलाधिकारी आवास से आगे हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों के कई जत्थे दिखे। इसमें 10-12 वर्ष के बच्चे थे किशोरियां भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ बोल बम का जयघोष करते डीजे वाहन पर बैठी आगे बढ़ रही थीं। संभल जिले के बहजोई कांवड़िये संजू और संजय राणा जत्थे के साथ हरिद्वार से लौटकर कांठ रोड होते बहजोई वापस लौटते समय मिले।
अमृत विचार ने जब उनसे बात की तो बताया कि 23 जुलाई को कांवड़ यात्रा में हरिद्वार गंगाजल भरने जत्थे के साथ गये थे। 27 को पहुंचे और अब वापसी हो रही है। एक अगस्त को बहजोई पहुंचेंगे और 2 अगस्त को सावन महीने की शिवरात्रि पर गंगाजल से अपने आराध्य भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि भोलेनाथ की कृपा से रास्ते में भले ही कंकड़ पत्थर धंसे और भी कठिनाई आईं लेकिन भोले बाबा के दम से बोल बम, हर हर महादेव का जयघोष करते ही सब दुख गायब हो जाता है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पशुओं को चारा खिलाने के दौरान बरतें सावधानी, डीएम ने जारी की एडवाइजरी
