Kanpur Dehat News: खजाने के लालच में प्राचीन शिव मंदिर का खोदा गर्भगृह...पूजा करने पहुंचे भक्त नजारा देखकर रह गए दंग
सुबह पूजा करने पहुंचे भक्तों ने पुलिस को दी जानकारी
कानपुर देहात, अमृत विचार। चपरघटा के प्राचीन मंदिर में खजाने के लालच में अराजकतत्वों ने शिव मंदिर का गर्भगृह खोद डाला। सुबह पूजा करने पहुंचे भक्तों ने खोदाई देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
मूसानगर थाना क्षेत्र के चपरघटा के सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि संविलियन विद्यालय के पास खेतों में प्राचीन महादेव मंदिर है। सोमवार देर रात अराजकतत्वों ने खजाने के लालच में मंदिर के गर्भ गृह में खुदाई कर दी। गनीमत रही कि खोदाई के दौरान यहां पर शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा सुरक्षित रही।
मंगलवार सुबह पूजा करने गए ग्रामीणों ने मंदिर के शिवलिंग के फर्श को खुदा देखा तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास छानबीन की और ग्रामीणों से जानकारी ली। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में खुदाई की जानकारी मिली है। मामले में छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें- क्या आपको ब्रेस्ट कैंसर है? पता लगाएगी स्मार्ट ब्रा, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स
