बरेली: अडानी ग्रुप नहीं अब इंटेली कंपनी लगाएगी स्मार्ट मीटर, अगस्त से शहरी इलाकों में होगी शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। चार साल बाद एक बार फिर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत महानगर उपकेंद्र के फीडरों से हो गई है। दूसरी कंपनी ने शहर और देहात में सबसे पहले उपकेंद्र के फीडरों पर मुख्य स्मार्ट मीटर लगा रही है, ताकि फीडर पर खपत की जानकारी मिल सके। अगस्त से जिले में स्मार्ट लीटर लगाने शुरू कर दिए जाएंगे।

बिजली चोरी होने से कई उपकेंद्र पर अधिक लाइन लॉस होने से आए दिन फाल्ट होते हैं, इसकी वजह से बिजली गुल हो जाती है। चार साल पहले बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया था। शहर के पहले और चौथे डिवीजन में 54 हजार स्मार्ट मीटर लगा दिए गए थे, लेकिन स्मार्ट मीटर में तकनीकी कमी के बाद पूरे प्रदेश में इनके लगाने पर रोक लगा दी गई थी।

उसके बाद अडानी ग्रुप को जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन किसी वजह से डील निरस्त हो गई थी। अब जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेली स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दी गई है। तीन महीने से कंपनी के कर्मचारी शहरी क्षेत्र में मीटर लगाने को सर्वे कर रहे थे। अब सर्वे पूरा होने के बाद शनिवार से मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 

अगस्त से उपभोक्ताओं के घर लगेंगे मीटर
अगस्त से शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद 10 साल तक कंपनी की तरफ से ही मीटरों की देखरेख की जाएगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उसमें छेड़छाड़ की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। इसके अलावा बकाया बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ताओं के घर की बिजली आपूर्ति भी खुद कट जाएगी। शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने के बाद ग्रामीण इलाकों में मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। कंपनी की तरफ से अभी ग्रामीण क्षेत्र में मीटर लगाने को सर्वे किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के घर पर मीटर लगाए जाएंगे उन्हें पहले पुराना बकाया बिल भी जमा करना होगा।

स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कंपनी की तरफ से सर्वे पूरा कर लिया गया है। महानगर उपकेंद्र के फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं। जल्द ही शहर में उपभोक्ताओं के घर पर मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। -ज्ञानेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें- बरेली: माध्यमिक स्कूलों में तैयार किए जाएंगे भविष्य के खिलाड़ी, छात्रों की निखारी जाएगी खेल प्रतिभा

संबंधित समाचार