बरेली: माध्यमिक स्कूलों में तैयार किए जाएंगे भविष्य के खिलाड़ी, छात्रों की निखारी जाएगी खेल प्रतिभा

बरेली: माध्यमिक स्कूलों में तैयार किए जाएंगे भविष्य के खिलाड़ी, छात्रों की निखारी जाएगी खेल प्रतिभा
demo image

बरेली, अमृत विचार। जिले के माध्यमिक स्कूलों में 'एक स्कूल, एक खेल' योजना के तहत छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारा जाएगा। नवबंर से अगस्त तक इस कार्यक्रम के तहत सभी माध्यमिक स्कूलों में खिलाड़ियों की रुचि के अनुसार कम से कम एक खेल का चयन कर उन्हें जिला और मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए तैयार किया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस कार्यक्रम से स्कूल के छात्रों की खेल प्रतिभा तो निखरेगी ही, उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा।

विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में कुल 463 राजकीय, अनुदानिव और स्ववित्त पोषित माध्यमिक स्कूल संचालित हैं। इनमें से 63 राजकीय स्कूलों में करीब 10 ही ऐसे स्कूल हैं, जो जिला और मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं। छात्रों को प्रतिभाग कराने का नियम तो है, लेकिन बाकी स्कूल इस नियम का पालन नहीं करते और विभाग की ओर से भी इसके लिए स्कूलों पर विशेष जोर नहीं दिया जाता। ऐसे में तमाम स्कूलों में खेल गतिविधियों की महज खानापूर्ति ही की जाती है।

नवबंर तक होंगी ये प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबॉल, हॉकी, एथलेक्टिस एवं टेनिस प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। पहले विद्यालय और ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उनकी प्रतिभा का आकलन करके जिला व मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका दिया जाएगा।

एक स्कूल, एक खेल योजना के तहत खेलों का चयन कर छात्रों की तैयारी कराने के निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दे दिए गए हैं। नवंबर से अगस्त तक माध्यमिक स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। -देवकी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

ये भी पढ़ें- बरेली: हाउस टैक्स जमा करने पर छूट की अवधि तीन महीने बढ़ी, अब 31 अक्टूबर तक उठा सकेंगे 10% का लाभ

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत