बहराइच: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आइसक्रीम की फैक्ट्री में मारा छापा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आइसक्रीम के दो संदिग्ध नमूने जांच के लिए भेजा प्रयोगशाला

बहराइच, अमृत विचार। शहर में खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने शाम को एक आइसक्रीम की फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री से दो संदिग्ध आइसक्रीम के नमूनो को एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।

खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी अमर सिंह वर्मा से स्थानीय लोगों ने शहर के अस्पताल चौराहा स्थित कुमार टाकीज के सामने संचालित इंज्वाए आइसक्रीम की फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा को दरकिनार आइसक्रीम की बिक्री करने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद विभाग के डीओ ने खाद्य सुरक्षाधिकारियों की टीम को मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने आइसक्रीम की फैक्ट्री पर पहुंचकर जांच शुरू की। 

इस दौरान फैक्ट्री में आइसक्रीम में मिलाने के लिए कई प्रतिबंधित सामान बरामद किया। टीम ने मौके पर दो संदिग्ध आइसक्रीम के नमूनों को एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। डीओ ने बताया कि विभाग की टीम ने सोमवार को आइसक्रीम की फैक्ट्री में छापा मारा था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के दौरान दो आइसक्रीम संदिग्ध तरीके मिलने पर दोनों आइसक्रीम के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षाधिकारी अजय कुमार सिंह, आदित्य वर्मा, अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच में एसपी के सीयूजी मोबाइल पर सिपाही ने फोन कर कहे अपशब्द

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: इंजीनियर के बंद मकान में 16 मिनट में लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए तीन चोर
जमीन से आकाश तक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार, 25 दिसंबर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
श्रम मंत्री ने तैयार की आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो वर्षों की कार्ययोजना, 6 लाख से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार देने का है लक्ष्य
Epstein Documents में नया विवाद: अमेरिकी न्याय मंत्रालय की वेबसाइट से 16 फाइलें गायब, ट्रंप की तस्वीर वाली फोटो भी शामिल
Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस में तूफान बरकरार: 16वें दिन 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा