मुरादाबाद: रामगंगा पुल का परीक्षण करने वाले विशेषज्ञ ने रिपोर्ट देने के लिए मांगे 19 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लोक निर्माण विभाग के निजी विशेषज्ञ दोबारा करेंगे पुल का परीक्षण, बीस दिन में शुरू हो जाएगा पुल की मरम्मत का कार्य

मुरादाबाद,अमृत विचार। रामगंगा पुल के खराब बेयरिंग का परीक्षण करने आए मुंबई से तकनीकी विशेषज्ञों ने परीक्षण रिपोर्ट देने की एवज में 19 लाख रुपये मांगे हैं। मरम्मत की कीमत बाद में बताने को कहा है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने इस पर असहमति जताई है। उन्होंने बताया कि पुल की मरम्मत विभाग के वित्तीय कॉरपोरेशन के पैनल के ठेकेदारों से कराई जाएगी। उनके मुताबिक बीस दिन में पुल की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।

रविवार को लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय सिंह ने बताया कि रामगंगा पुल के दो पिलर के बेयरिंग खराब हो गए हैं। विभाग के पास तकनीकी विशेषज्ञ न होने की दशा में मुंबई से तकनीकी विशेषज्ञ बुलाए गए थे। उनके परीक्षण के बाद दो पिलर के दो बेयरिंग खराब होने की पुष्टि हुई थी।

हालांकि उन्होंने परीक्षण की कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है। उनसे संपर्क करने पर उन्होंने परीक्षण करने बाद उसकी रिपोर्ट फीस 19 लाख रुपये मांगी है। जिसकी जानकारी विभाग के वित्तीय कॉरपोरेशन में दी गई। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के पैनल में कार्य करने वाले ठेकेदारों से पुल की मरम्मत का कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया है। बीस दिन के भीतर पैनल के ठेकेदार अपने निजी तकनीकी विशेषज्ञ से पुल का परीक्षण कर मरम्मत का कार्य शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें:-बलिया अवैध वसूली कांड में फरार निलंबित थानाध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए कैसे होता था खेल...

संबंधित समाचार