हल्द्वानी: निजी फिटनेस सेंटर के खिलाफ गौला खनन वाहन स्वामियों ने भरी हुंकार, हड़ताल का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। निजी फिटनेस सेंटर के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ट्रांसपोर्टर्स के बाद अब गौला खनन वाहन स्वामियों ने भी फिटनेस सेंटर में धांधली समाप्त नहीं होने और खनन की समस्याएं खत्म नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।

गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की कोर कमेटी की एक बैठक रविवार को बेरी पड़ाव स्थित एक होटल में हुई। इस बैठक में गौला नदी के सभी 11 उपखनिज निकासी गेटों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि हरिपुरा फुटकुआं स्थित निजी फिटनेस सेंटर में हो रही धांधली डंपर स्वामियों के लिए चिंता का विषय है।

इसके अलावा गौला खनन निकासी गेटों पर सीसीटीवी लगने, ओवरलोडिंग बंद होने और उचित मूल्य तय नहीं होता है तब तक कोई भी वाहन स्वामी गौला नदी में खनन के लिए वाहन नहीं भेजेगा। इस अवसर पर गौला नदी में खनन को लेकर पूर्व की कमियों और सुधार के लिए सुझाव भी मांगे गए। साथ ही तय हुआ कि जल्द ही इस बाबत जिला खनन समिति की अध्यक्ष डीएम वंदना सिंह से भी मुलाकात की जाएगी।

बैठक में जीवन कबडवाल, हेमचंद दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू, इंद्र सिंह पनेरी, नवीन चंद्र जोशी, लक्ष्मण पांडे, गणेश बिरखानी, इंद्र सिंह नयाल, हरीश कांडपाल, बंशी भट्ट, खष्टी उपाध्याय, पूरन पाठक, अमित भट्ट, नरेंद्र कार्की, मनोज बिष्ट, हरीश दानू, गोविंद दानू, पंकज दानू, भगवान धामी, नरेंद्र राणा, रमेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर